Punjab News : राज्य के युवाओं को एरियल सिनेमेटोग्राफी, फोटोग्राफी, मैपिंग, निगरानी और कृषि सहित अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार प्रयासरत है. इसके उदेश्य से पंजाब सरकार ने राज्य के युवाओं को उभर रही ड्रोन तकनीकों के प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (आई.आई.टी.) रोपड़ के साथ समझौता किया है।
पंजाब के रोजगार उत्पति, कौशल विकास एंव प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा की मौजूदगी में सी-पाइट के डायरेक्टर जनरल मेजर रामबीर मान और आईआईटी, रोपड़ के डायरेक्टर प्रो. राजीव आहूजा ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान रोज़गार उत्पति विभाग की डायरेक्टर अमृत सिंह भी उपस्थित थे.
अमन अरोड़ा ने बताया कि यह समझौता तेज़ी से विकसित हो रहे ड्रोन ईकोसिस्टम में स्थानीय ड्रोन पायलटों की बढ़ रही मांग की पूर्ति करने के साथ-साथ कृषि, मेपिंग, आपदा प्रबंधन, वन जीव रक्षा जैसे अलग- अलग क्षेत्रों के लिए ड्रोन- आधारित प्रशिक्षण, खोज, विकास और निर्माण को मज़बूत करेगा।
अमन अरोड़ा ने बताया कि इस प्रशिक्षण प्रोग्राम के साथ राज्य के युवाओं के लिए 29,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की आशा है। उन्होंने कहा कि सी- पॉइट और आईआईटी रोपड़ द्वारा 150 के करीब युवाओं को ड्रोन पायलट के तौर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन युवाओं को डीजीसीए सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, जो विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त हैं।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आईआईटी रोपड़ द्वारा सी-पॉइंट को उसके एक कैंप में एक ड्रोन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने में भी सहायता की जाएगी, जहां ड्रोन अपरेटरों के प्रशिक्षण के अलावा ड्रोन की मरम्मत और असेम्बलिंग भी की जाएगी।
रोजगार उत्पति विभाग के डायरेक्टर मिस अमृत सिंह ने कहा कि सफलतापूर्वक प्रशिक्षण मुकम्मल करने वाले युवाओं को उचित रोज़गार ढूंढने में भी सहयोग दिया जाएगा। यह कदम हमारे युवाओं को आधुनिक कौशल सिखा कर और रोज़गार के बेहतर अवसर प्रदान में अहम भूमिका निभाएगा।
रिपोर्ट : अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़
यह भी पढ़ें : Punjab : CM मान की अपील ला रही रंग, पंजाब पुलिस ने की पौधरोपण अभियान की शुरूआत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप







