Chhattisgarh : गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 12 माओवादियों को मार गिराया

काफी सामान भी बरामद किया गया
Twelve Maoists Killed : गढ़चिरौली में पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है. यहां माओवादियों और गढ़चिरौली पुलिस की मुठभेड़ में 12 माओवादियों को पुलिस ने मार गिराया है. इनके पास से काफी संख्या में हथियार, मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद किया गया है.
बताया गया कि छत्तीसगढ़ सीमा के पास वांडोली गांव में 12-15 माओवादियों के डेरा जमाए होने की सूचना के आधार पर गढ़चिरौली से एक ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें सात सी-60 स्क्वाड्रन को छत्तीसगढ़ सीमा के पास वांडोली गांव भेजा गया। उस समय उक्त क्षेत्र में दोपहर में भारी गोलीबारी शुरू हुई और देर शाम तक 6 घंटे से अधिक समय तक रुक-रुक कर जारी रही. इसके बाद इलाके में अब तक 12 माओवादियों के शव मिल चुके हैं. साथ ही अब तक 3 AK47, 2 INSAS, 1 कार्बाइन, 1 SLR समेत 07 ऑटोमोटिव हथियार जब्त किए गए हैं. मृत माओवादियों में से एक की पहचान टिपागड दलम प्रभारी डीवीसीएम लक्ष्मण अत्राम उर्फ विशाल अत्राम के रूप में की गई है, माओवादियों की पहचान और इलाके में तलाशी जारी है।
वहीं गोली लगने से एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और सी-60 का एक जवान घायल हो गये. वे खतरे से बाहर हैं और उन्हें निकालकर नागपुर ले जाया गया है। देवेन्द्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री महाराष्ट्र राज्य और संरक्षक मंत्री गढ़चिरौली ने उपरोक्त सफल बड़े ऑपरेशन के लिए सी 60 कमांडो और गढ़चिरौली पुलिस को 51 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।
रिपोर्ट : विपुल कनैया, संवाददाता, गढ़चिरौली, छत्तीसगढ़
यह भी पढ़ें : यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पलटे, चार यात्रियों की मौत, कई घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप