मंगलवार के उपाय: संकट मोचन दूर करेंगे परेशानियों को, करें ये उपाय

मंगलवार के उपाय
Share

मंगलवार को हनुमान जी का पूजन किया जाता है और मान्यता है इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सारे संकट हर लेते हैं। मंगलवार के दिन उपवास भी किया जाता है और कहा जाता है कि यदि आप किसी शारीरिक संकट से जूझ रहे हैं तो आपको इससे मुक्ति मिलती है। यहां तक कि कुंडली में मंगलदोष होने पर भी मंगलवार के दिन हनुमान की पूजा करने का उपाय बताया जाता है मंगलवार के दिन यदि आप कुछ उपाय करते हैं तो आपके जीवन में आने वाले सभी संकट दूर होंगे। आइये जानते है मंगलवार के उपाय।

मंगलवार के उपाय

  • जो कोई सच्चे हृदय से मंगलवार के दिन बजरंगबाण का पाठ करता है उसके सभी शत्रुओं का नाश हो जाता है, लेकिन इसका पाठ एक जगह बैठकर अनुष्ठानपूर्वक 21 दिन तक करना चाहिए और हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, क्योंकि हनुमानजी सिर्फ पवित्र लोगों का ही साथ देते हैं।
  • यदि कोई व्यक्ति शारीरिक तौर पर पीड़ित है तो उसे मंगलवार के दिन एक पात्र में जल भरकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने रखना चाहिए। साथ ही हनुमान बाहुक का 21 या 26 दिनों तक पाठ करना चाहिए। पाठ पूरा होने के बाद उस जल को ग्रहण करें और वहां दूसरा जल रख दें।
  • अगर आपको भूत—प्रेत या अंधेरे से डर लगता है कि मंगलवार के दिन हनुमार जी की पूजा करें और ‘ॐ हं हनुमंते नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें।
  • मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में गुड़ व चने का प्रसाद चढ़ाना चाहिए और यह प्रसाद 21 ​मंगलवार तक चढ़ाएं। इसके बाद हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है।
  • हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से कुंडली में आने वाला मंगल दोष समाप्त होता है।
  • काले तिल, जौं का आटा और तेल मिला कर आटा गूंथ लें। इस आटे से एक रोटी बना कर उस पर तेल और गुड़ चुपड़ कर जिस को नजर लगी हो उस पर से सात बार उवारकर भैंसे को खिलाएं। शनिवार या मंगलवार को ये उपाय जरूर करें।

यह भी पढ़ें: इस तरह करें शनिदेव की स्तुति, जीवन के सारे कष्ट होंगे दूर