Tripura covid vaccine: राज्य सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू किया विशेष कोविड टीकाकरण अभियान

Tripura covid

vaccination for pregnant women

Share

नई दिल्लीः देशभर में फैले घातक कोविड संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। जिसे देखते हुए फिर से कोरोना केसों में कमी दर्ज की जा रही है और राज्यों में लागू प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है। इस बीच कोरोना से जारी जंग में देश की जनता लगातार जीत हासिल कर रही है और तेजी से कोविड वैक्सीन की डोज ले रही है।

आपको बता दें कि देश में राष्‍ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान (Nationwide covid vaccination) के तहत अबतक 170 करोड 21 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके है। जबकि 5 करोड़ से ज्यादा 15-18 आयुवर्ग के युवाओं को लगी वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इस बीच त्रिपुरा सरकार ने गर्भवती महिलाओँ के लिए कोविड टीकाकरण का विशेष अभियान शुरू किया है।

मालूम हो कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब (CM Biplab Kumar Deb) ने अगरतला शहर के बाहरी इलाके में बांकुमारी सूचना केंद्र पर इस अभियान (vaccination for pregnant women) का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम बिप्लव कुमार ने बताया कि त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं (health services) में काफी बदलाव आया है।

राज्य में टीकाकरण कार्य में हुई तेजी

वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉक्टर सिद्धार्थ शिव जायसवाल (Siddharth Shiv Jaiswal) ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में शत-प्रतिशत पात्र आबादी को एंटी-कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अन्य श्रेणी के लोगों का कोविड टीकाकरण (covid vaccine) कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

अन्य खबरें