संत मीराबाई का जीवन भक्ति और आस्था का अनुपम उदाहरण है : पीएम मोदी

Share

New Delhi: पीएम मोदी ने मशहूर कृष्ण भक्त मीराबाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि मीराबाई का जीवन निश्छल भक्ति और आस्था का अनुपम उदाहरण है। आज पीएम मोदी कृष्ण की नगरी मथुरा जाएंगे। आम चुनाव से पहले अपने इस महत्वपूर्ण दौरे पर प्रधानमंत्री मथुरा के मशहूर ब्रज-रज उत्सव में भी शामिल होंगे। इसके साथ ही वह कृष्ण भक्त मीराबाई पर डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी करेंगे।

‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ का आयोजन हो रहा है

मथुरा दौरे से पहले पीएम मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स लिखा कि संत मीराबाई का जीवन निश्छल भक्ति और आस्था का अनुपम उदाहरण है। भगवान श्री कृष्ण को समर्पित उनके भजन और दोहे आज भी हम सभी के अंतर्मन को श्रद्धा-भाव से भर देते हैं। उनकी 525वीं जयंती पर मथुरा में ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ का आयोजन हो रहा है। आज शाम करीब 4:30 बजे मुझे भी इससे जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा।

पीएम मोदी शाम 4:30 बजे मथुरा पहुंचेंगे

प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी शाम 4:30 बजे उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा पहुंचेंगे। वह संत मीराबाई की 525वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ में शामिल होंगे। इसके लिए कृष्ण की नगरी में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में पीएम, मीराबाई पर एक स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। इसके अलावा अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ है। यह कार्यक्रम संत मीराबाई की स्मृति में पूरे साल चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत का प्रतीक भी होगा।

मीराबाई पर बनी 5 मिनट की डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी

कार्यक्रम में संत मीराबाई पर बनी 5 मिनट की डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। इसके साथ ही भाजपा सांसद हेमा मालिनी द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले नृत्य नाटक को भी पीएम मोदी देखेंगे।

यह भी पढ़ें – Deputy CM Bihar: मिले विशेष राज्य का दर्जा, आरक्षण पर भी ये मांग