Advertisement

Samsung Galaxy A Series के दो फोन आज होंगे भारत में लॉन्च, पहले ही कीमत समेत फीचर्स Leak

Samsung Galaxy A Series Two phones of Samsung Galaxy A Series will be launched in India today, features including price have already been leaked.

Samsung Galaxy A Series Two phones of Samsung Galaxy A Series will be launched in India today, features including price have already been leaked.

Share
Advertisement

Samsung Galaxy A Series New Phone: सैमसंग की प्रीमियम मिड-रेंज गैलेक्सी ए सीरीज आज भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी भारतीय बाजार में दो नए फोन लॉन्च करने जा रही है। ये फोन 50,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में लॉन्च होने की संभावना है। वहीं दोनों ही स्मार्टफोन जर्मनी में ओटो रिटेल वेबसाइट के जरिए से पहले ही लॉन्च हो चुके हैं, जिससे भारतीय वेरिएंट में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। आइये सबसे पहले इन दोनों फोन्स की कीमत जानते हैं।

Advertisement

Galaxy A55 और Galaxy A35 की संभावित कीमत

हाल ही में सामने आई Fonearena की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओटो रिटेल लिस्टिंग से पता चलता है कि गैलेक्सी A55 5G की कीमत 8GB रैम/128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए €479 यानी लगभग 43,200 रुपये और 8GB रैम/256GB स्टोरेज के लिए €529 यानी लगभग 47,700 रुपये होने वाला है। दूसरी तरफ गैलेक्सी A35 5G के 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत €379 यानी लगभग 34,180  रुपये और 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत €449 यानी 40,500 रुपये हो सकती है।

इन कलर वेरिएंट में होगा लॉन्च

A35 5G और A55 5G दोनों आइस ब्लू, लेमन, लिलैक और नेवी ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं। इस बीच, जर्मन रिटेल साइट ने गैलेक्सी ए सीरीज डिवाइस के स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए हैं, जो भारतीय वेरिएंट के लिए समान होने वाले हैं।

Galaxy A55 और Galaxy A35 के संभावित स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी A35 5G और गैलेक्सी A55 5G में समान 6.6-इंच फुल HD+ सुपर AMOLED पैनल होने की उम्मीद है जिसका Resolution 2340 x 1080 पिक्सल होगा और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलने वाला है। डिवाइस Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड वन यूआई 6 पर चलेगा और हाल ही में लॉन्च किए गए गैलेक्सी F15 5G की तरह, इसमें भी सैमसंग 4 साल के ओएस अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी पैच ऑफर करेगा।

यह भी पढ़ें-http://क्या हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन रहेगा? जजपा को 2 लोकसभा सीटें मिलेंगी, जानें क्या कहते समीकरण

Exynos का मिलेगा प्रोसेसर  

गैलेक्सी A55 5G में Exynos 1480 प्रोसेसर AMD Xclipse 530 GPU मिलने वाला है। वहीं गैलेक्सी A35 5G में Exynos 1380 प्रोसेसर मिलने की संभावना है और इसे माली-G68 GPU मिल सकता है।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें