Tamil Nadu: पूर्व CM एम करुणानिधि की 100वीं जयंती आज, CM स्टालिन ने दी श्रद्धांजलि

Tamil Nadu: पूर्व CM एम करुणानिधि की 100वीं जयंती आज, CM स्टालिन ने दी श्रद्धांजलि
Share

Tamil Nadu: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की आज 100वीं जयंती है. इस अवसर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, डीएमके मंत्री उदयनिधि स्टालिन और डीएमके सांसद कनिमोझी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तमिलनाडु के पूर्व सीएम दिवंगत एम करुणानिधि को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, “तमिलनाडु के एक महान नेता – जिन्होंने तमिल लोगों की संस्कृति, भाषा की रक्षा की। आज यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है.”

Tamil Nadu: सोनिया गांधी ने भी दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम. करुणानिधि को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, डॉ कलैग्नार की 100वीं वर्षगांठ के इस शुभ अवसर पर डीएमके के अपने सहयोगियों के साथ यहां रहना मेरे लिए खुशी की बात है। मुझे एम करुणानिधि से मिलने और कई मौकों पर उनकी बातें सुनने का सौभाग्य मिला। साथ ही उनकी ज्ञान भरी बातों से भी मुझे बहुत फायदा हुआ। सोनिया गांधी ने अपने भाषण के दौरान सभी को शुभकामनाएं भी दी हैं.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में इन केंद्रों पर आज दोबारा हो रही वोटिंग, जानें EC को क्यों लेना पड़ा ये फैसला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप