गुजरात की राजनीति में मंत्री पद को लेकर सस्पेंस जारी, शाम तक के लिए टाला गया शपथ ग्रहण समारोह

गुजरात। गुजरात की राजनीति में आज बड़ा बदलाव होने वाला है। गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के आवास पर विधायकों की बैठक जारी है। कहा जा रहा है कि ये बैठक में मंत्रीमंडल को लेकर चर्चा चल रही है।
बता दें सूत्रों से खबर है कि भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में 21-22 मंत्री हो सकते हैं, वहीं डिप्टी सीएम नितिन पटेल को हटाकर नए चेहरों को कैबिनेट में मौका दिया जा सकता है, क्योंकि मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री पाटीदार समाज से आते हैं, ऐसे में एक ही समाज से दो लोगों को शीर्ष का पद देने के पक्ष में पार्टी नजर नहीं आ रही है।
दोपहर में होना था शपथग्रहण समारोह जिसे अब शाम तक के लिए टाला गया
बुधवार को दोपहर 2:20 बजे मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होना था। जिसे अब शाम तक के लिए फिलहाल टाल दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र पटेल पूरे मंत्रिमंडल में बदलाव चाहते है।
विजय रुपाणी ने दिया था इस्तीफा
बता दें गुजरात की राजनीति में इस अस्थिरता का कारण विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद आया है। रुपाणी ने इस्तीफे के बाद कहा, ‘मेरा मानना है कि अब गुजरात के विकास की यह यात्रा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नए उत्साह व नई उर्जा के साथ नए नेतृत्व में आगे बढ़नी चाहिए। यह ध्यान रखकर मैं गुजरात के मुख्यमंत्री पद के दायित्व से त्यागपत्र दे रहा हूं’।