Other Statesबड़ी ख़बरराजनीति

महाराष्ट्र में बिटकॉइन पर सियासत, आरोपों पर सुप्रिया सुले का पलटवार…बोलीं ‘साइबर क्राइम से शिकायत की…’

Supriya Sule : महाराष्ट्र में एक ओर जहां विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। तो वहीं बारामती में मतदान करने पहुंची राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) सांसद सुप्रिया सुले से इस दौरान भाजपा की ओर से लगाए गए आरोपों पर सवाल पूछे गए। इस पर उन्होंने कहा कि यह सब झूठ है। मैंने साइबर क्राइम को इसकी शिकायत की है। आरोप लगाने वाले को मानहानि का नोटिस भी भेजा है।

सुप्रिया सुले का जवाब

NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि मैंने सुधांशु त्रिवेदी के सभी सवालों का जवाब दिया है। ये झूठ कोई फैला रहा है। मैंने साइबर क्राइम को इसकी शिकायत की है। सुधांशु त्रिवेदी जहां चाहे मैं उनसे उनकी पसंद की जगह पर, उसकी पसंद के समय, उनकी पसंद के मंच पर बहस करने के लिए तैयार हूं। आज सुबह मैंने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है। उन्होंने अजित पवार से आरोप पर जवाब दिया कि वह अजित पवार हैं, कुछ भी कह सकते हैं। राम कृष्ण हरि…

अजित पवार का बयान

सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगे आरोपों पर अजित पवार ने कहा कि उनका जो ऑडियो क्लिप दिखा रहे हैं, मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मैंने उन दोनों के साथ काम किया है। उनमें से एक मेरी बहन है और दूसरे के साथ मैंने बहुत काम किया है। ऑडियो क्लिप में उन्हीं की आवाज है, मैं उनके लहजे से बता सकता हूं। जांच हो जाएगी, जांच के बाद चीजें स्पष्ट जो जाएगा।

क्या है मामला?

मतदान से पहले भाजपा और महाविकास अघाड़ी दोनों आरोपों के घेरे में हैं। एक ओर जहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा। वहीं पूर्व आईपीएस रवींद्रनाथ पाटिल ने महाविकास अघाड़ी के नेताओं को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि महाविकास अघाड़ी में शामिल एनसीपी शरद गुट की नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी में बिटकॉइन की हेराफेरी की। बिटकॉइन के बदले में मिली नकदी का वह विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बीच सुप्रिया सुले और नाना पटोले का वायरल ऑडियो भी सामने आया। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दोनों नेताओं पर जमकर निशाना साधा और उनसे जवाब मांगा।

ये भी पढ़ें: Assembly Election Live : 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% तो झारखंड में 12.71% हुई वोटिंग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button