New restrictions in Haryana: हरियाणा में लगी नई पाबंदियां, बिना वैक्सीन के लोगों का दफ्तर जाना बंद

हरियाणा: कोरोना की बेकाबू रफ्तार लोगों के मन में दहशत पैदा कर रही है, भारत में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी तो दूसरी तरफ कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस भी लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में हरियाणा में सरकार ने नई पाबंदियां (New restrictions in Haryana) लगा दी है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इसके बारे में जारी किए है दिशा-निर्देश…
बिना वैक्सीन के लोगों का इन जगहों पर जाना बंद
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) ने जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार ने नई पाबंदियां लगाई हैं। ज़िलों को दो हिस्सों में बांटा गया है, जहां ज़्यादा संक्रमण है उनको A कैटेगरी में रखा है उसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला, पंचकुला है। यहां बाज़ार 5 बजे बंद हो जाएंगे और सभी दफ़्तर 50% क्षमता के साथ चलेंगे।
अगर संक्रमण बढ़ेगा तो बढ़ाई जाएंगी सख्तियां: अनिल विज
साथ ही हरियाणा के गृह मंत्री ने बताया कि स्कूल कॉलेज, पॉलिटेक्निक, कोचिंग सेंटर, क्रेच, आंगनबाड़ियों को प्रदेश में बंद किया गया है। बिना वैक्सीन के लोगों को दफ्तर, रेस्टोरेंट, बैंकट हॉल जहां भी लोग इकट्ठा होते हैं वहां पर जाने की इजाज़त बंद कर दी गई है। अगर संक्रमण बढ़ेगा तो सख्तियां बढ़ाई जाएंगी।
देश में लगातार बढ़ रही ओमिक्रोन मामलों की संख्या
आपको बता दें भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 27,553 नए मामले आए और 284 मृत्यु हुई। 9,249 लोग डिस्चार्ज हुए। डिस्चार्ज: 9,249 सक्रिय मामले: 1,22,801 ओमिक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 1,525 हुई।