
Triple Murder in Samastipur: तीन हत्याओं के खौफ से समस्तीपुर सहमा हुआ है। बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। लगातार हुई इन हत्याओं से पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों में भय का माहौल है।
Triple Murder in Samastipur: दुकान बंद कर घर जा रहे थे दोनों भाई
बिहार के समस्तीपुर के रोसड़ा बजार में किराना दुकान चलाने वाले दो भाइयों को बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार दोनों भाई दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इस बीच पहले से घात लगाए बदमाशों ने दोनों भाइयों पर फायरिंग कर दी।
Triple Murder in Samastipur: एक ने घटनास्थल पर ही तोड़ा दम
बदमाशों के इस हमले में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
Triple Murder in Samastipur: व्यापारियों में आक्रोश
दोनों भाइयों की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के पवड़ा गांव निवासी सुमित चौधरी(36) और अजित चौधरी(32) के रूप में की गई है। घटना के बाद व्यवसायियों में आक्रोश है।
Triple Murder in Samastipur: मधेपुर में पॉल्ट्री फार्म व्यवसायी की हत्या
दूसरी ओर समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मधेपुर में भी बुधवार शाम बदमाशों ने एक पॉल्ट्री फार्म व्यवसायी (अंडा कारोबारी) की गोली मारकर हत्या कर दी। एक गोली व्यवसायी की आंख में व दूसरी बाएं हाथ में लगी। गंभीर हालत में उन्हें दलसिहसराय अनुमंडल अस्पताल लाया गया। यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Triple Murder in Samastipur: गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
मृतक की पहचान मधेपुर निवासी गांव प्रेम कुमार सिंह(55) उर्फ जीवछ सिंह के रूप में की गई है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने NH-28 पर सरदारगंज चौक को जामकर जमकर आगजनी की।
रिपोर्टः संतोष कुमार ठाकुर, संवाददाता, समस्तीपुर, बिहार
ये भी पढ़ें: कर्ज चुकाने को काम की खोज में निकला, फांसी के फंदे से लटका मिला