Advertisement

पप्पू ने पूर्णियां से भरा नामांकन, बोले… मेरी राजनीतिक हत्या की कोशिश, कांग्रेस का झंडा बुलंद करूंगा

Pappu Yadav fill nomination

Pappu Yadav fill nomination

Share
Advertisement

Pappu Yadav fill nomination: आखिरकार बिहार में पूर्णियां की राजनीतिक उथलपुथल का पटाक्षेप हो गया. आज यानि गुरुवार को पप्पू यादव ने पूर्णियां लोकसभा सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान उन्होंने राजनीतिक विवादों से बचते हुए इसे पूर्णियां और देश की जनता की आवाज बताया. उन्होंने कहा कि मेर राजनीतिक मर्डर की कोशिश हुई… पहली बार मुझे देश से बेटे जैसा प्यार मिला. मैं इंडिया गठबंधन और राहुल गांधी का झंडा बुलंद करूंगा.

Advertisement

पूर्णियां लोकसभा से निर्दलीय नामांकन भरने के बाद पप्पू यादव ने कहा, कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा. बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की। हमेशा से पूर्णियां की जनता ने पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है. सबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णियां. मैं INDIA गठबंधन को मजबूत करूंगा, मेरा संकल्प राहुल गांधी हैं.

उनसे जब पूछा गया कि आपने नामांकन भरा है तो उन्होंने प्रश्न पूछा कि लाखों की भीड़ क्या कहती है. देश की जनता का मुझे आशीर्वाद प्राप्त है. आज न कोई दल है, न कोई जात, न कोई धर्म, न कोई मजहब, सिर्फ एक बेटा है और इंसानियत है. मेरी कोई गलती नहीं थी. जिंदगी जो बची है वो मैं भ्रष्टाचार मिटाने, सीमांचल कोसी और पूर्णियां को नंबर वन बनाने के लिए काम करूंगा. नफरत का मतलब राजनीति नहीं हैं. राजनीति में दुश्मनी नहीं देखी जाती.

यह भी पढ़ें: आटे के लिए तरसने वाला देश हम पर हमला करता था…आज का भारत घर में घुसकर मारता है: पीएम मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *