Advertisement

आखिर खोल के क्यों रखती है बीजेपी अपना दरवाजा- विजय चौधरी

JDU Press Confrence

JDU Press Confrence

Share
Advertisement

JDU Press Conference: पटना में बिहार सरकार के मंत्री और सीएम नीतीश कुमार के नजदीकी माने जाने वाले विजय चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपना दरवाजा खोल के क्यों रखती है। दरअसल उनका यह बयान बीजेपी के उस बयान के कटाक्ष में आया है जिसमें बीजेपी की ओर से कहा गया था कि सीएम नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद हो गया है।

Advertisement

JDU Press Conference: बीजेपी से जेडीयू में शामिल हुए कई नेता

पटना स्थित प्रदेश जेडीयू ऑफिस में आयोजित हुई थी प्रेस कान्फ्रेंस में विजय चौधरी, अभय कुशवाहा, एमएलसी संजय गांधी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। इस दौरान बीजेपी से जेडीयू में शामिल हुए मनीष कुमार यादव, मृत्युंजय कुमार, मोहमद जाकिर, रमाकांत भी मौजूद रहे। इस मौके पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने जेडीयू में शामिल हुए नेताओं के लिए कहा, इन्होंने सही वक्त पर सही निर्णय लिया।

JDU Press Conference: नीतीश कुमार ने लिया है बीजेपी मुक्त भारत का संकल्प- अभय कुशवाहा

अभय ने आगे कहा कि आज केंद्र सरकार किस तरफ देश को धकेल रही है, सब जानते हैं। पार्टी में शामिल हुए लोगों ने नीतीश कुमार और पार्टी की नीतियों में अपनी आस्था जताई है। आज लोकतंत्र लहुलुहान है। संविधान नष्ट हो रहा है। आज कोई बात रखता है तो उसके यहां सीबीआई, ईडी चली जाती है। हमारे नेता नीतीश कुमार ने बीजेपी मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए इनका शुक्रिया।

जनगणना पर बोले विजय, नीतीश कुमार का काम बहुत लोगों को नहीं पच रहा

विजय चौधरी ने कहा सबका स्वागत है। कई लोग शामिल हुए। मुझे ज्यादा खुशी इसलिए क्योंकि ये मेरे इलाके से निवासी हैं। सबका जेडीयू परिवार में स्वागत है। जातीय आधारित गणना के बारे में सवाल पूछे जाने पर विजय चौधरी ने कहा, विधानसभा में जातीय गणना का प्रस्ताव पारित हुआ था। हम सबने पीएम से मुलकात की थी। गणना की रिपोर्ट आई, कोई कुछ भी कहता है। नीतीश कुमार ने यह काम किया, यह बहुत लोगों को पच नहीं रहा है।

JDU Press Conference:  ‘लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार को हटना है’

उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता बोल रहे हैं, नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद।आप दरवाजा खोल के रखते ही क्यों हैं। हमारा एक ही लक्ष्य रहा है, लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार को हटाना है। उन्होंने आगे कहा कि पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई। कहां चुनाव लड़ना है। यह बाद में तय होगा। I.N.D.I.A. गठबंधन में सीट शेयरिंग के मामले पर कहा कि, यह समय पर होगा।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाह से गूंजा दरभंगा का तारलाही चौक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *