Advertisement

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा दरभंगा का तारालही चौक

Firing in Taralahi

Firing in Taralahi

Share
Advertisement

Firing in Taralahi: दरभंगा(Darbhanga) जिले के बहादुरपुर थाने का तारालही चौक(Taralahi chowk) सुबह के समय गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। आरोपी घटना को अंजाम देकर भाग निकले। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। मामला रंगदारी और आपसी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

Advertisement

Firing in Taralahi: सुबह 11:30 बजे की घटना, पांच से छह राउंड फायरिंग

दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना अंतर्गत तारालही चौक की वार्ड संख्या 4 में अचानक गोलियों की गूंज सुनाई थी। बताया गया कि यहां सुबह लगभग 11:30 बजे स्थानीय निवासी मंगल साह स्नान कर रहे थे। इस दौरान उनके पुत्र ऋषिकेश कुमार पर 3 से 4 की संख्या में आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ 5 से 6 राउंड फायरिंग(Firing) कर दी।

Firing in Taralahi: दो खोखे बरामद, आरोपी फरार

घटना में ऋषिकेश कुमार बाल-बाल बच गया। आरोपी फायरिंग के बाद घटनास्थल से भाग गए। मामले की सूचना पर कुछ ही देर बाद बहादुरपुर थाना की पुलिस(Police) दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। और दो खोखे भी बरामद किए हैं।

Firing in Taralahi: दो लोगों पर आरोप, मांगते थे रंगदारी

मंगल शाह और उसके पुत्र ऋषिकेश कुमार ने अनिल सिंह के पुत्र और मनोज सिंह के पुत्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनिल सिंह और मनोज सिंह का पुत्र पिछले कई दिनों से उनके घर के सामने आकर गाली-गलौज करते थे। ऋषिकेश कुमार से रंगदारी(extortion) मांगा करते थे। कई दिन से वह गाली-गलौज कर रहे थे। आज सुबह 11:30 बजे इन्ही आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की।

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

मामले में दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) अवकाश कुमार ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है। सभी तथ्यों का अध्ययन और सबूतों के संकलन के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।

रिपोर्टः एमएच खान, संवाददाता, दरभंगा, बिहार

ये भी पढ़ें: नाबालिगों से अप्राकृतिक यौनाचार के दोषी को दस साल की सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें