Biharराजनीतिराज्य

JDU का अमित शाह पर पलटवारः जय श्रीराम बोलने वाले बोल रहे हैं सियाराम

जेडीयू(JDU) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के झंझारपुर में दिए गए भाषण के बाद उनपर पलटवार किया है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने कहा कि यह कितने दोहरे चरित्र के लोग हैं। मिथिला की धरती पर जय श्रीराम बोलने वाले लोग सियाराम बोल रहे हैं। सीता मां को मानते हैं लेकिन उनका मंदिर बनाने के लिए एक रुपया भी नहीं दिया।

‘झूठ बोलने में लज्जा नहीं आती’

उन्होंने कहा कि मिथिला के लोग दरभंगा AIIMS को लेकर धरना दे रहे हैं, ये उनसे मिलने नहीं गए। मतलब साफ है कि दरभंगा में एम्स नहीं बनने वाला। इनको झूठ बोलने में लज्जा नहीं आती। बिहार में बाढ़ की चिंता से इनका कोई मतलब नहीं है। आपने बिहार की जनता से बाढ़ की स्थायी समस्या के निदान का वादा किया था। चार बार प्रधानमंत्री नेपाल गए थे, नेपाल सरकार से अभी तक हाइ लेवल बांध बनाने की दिशा में कोई भी समझौता नहीं हुआ। नीतीश कुमार इस दिशा में लगातार केंद्र से मांग कर रहे हैं कि आप पहल करिए लेकिन आप पहल नहीं करते।

आप क्यों नहीं करते छठ पूजा की छुट्टी

उन्होंने कहा कि अमित शाह बोले कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर। अरे वह बोलते न कि आदरणीय नीतीश कुमार ने यह स्टेडियम बनाया जिसका नाम सामाजिक परिवर्तन के योद्धा जन नायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर है। आप उस स्टेडियम पर जाकर उनका अपमान कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दे। यह कहते हैं कि रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी का दिन काटा गया है। गुजरात में छठ और अनंत चतुर्दशी की छुट्टी क्यों नहीं दिलाते हैं। यह सब फर्जी सनातनी हैं।

रिपोर्टः सुजीत, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ेःपति के दोस्त से प्यार, 21 साल तक अंतरंग संबंध, शादी से इनकार

Related Articles

Back to top button