Advertisement

Flight Facility: बिहार से विदेश और विदेश से बिहार आना होगा आसान

Flight Facility in Bihar

Flight Facility in Bihar

Share
Advertisement

Flight Facility in Bihar: बिहार(Bihar) से सीधे विदेश (Foreign) जाना चाहते हैं या विदेश से सीधे बिहार आना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल गया एयरपोर्ट(Gaya Airport) पर 14 अक्टूबर से कई देशों की फ्लाइट सेवा शुरु की जा रही है। इसमें भूटान, म्यांमार और थाईलैंड के लिए फ्लाइट मिल सकेंगी। वहीं श्रीलंका से भी सीधी फ्लाइट की सुविधा का अनुमान है।

Advertisement

Flight Facility in Bihar:  म्यांमार नेशनल एयरलाइंस भी देगी सुविधा

यंगून-गया-यंगून फ्लाइट सेवा(Flight Facility) मंगलवार से रविवार तक मिलेगी। म्यांमार नेशनल एयरलाइंस (Airlines) 18 अक्टूबर से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को फ्लाइट की सुविधा देगी। वहीं बोधगया से बैंकाक के लिए 29 अक्टूबर से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।

Flight Facility in Bihar: वियतनाम से आठ चार्टर्ड प्लेन आएंगे गया एयरपोर्ट

9, 22 अक्टूबर और 2,11,16,30 नवंबर को वियतनाम हनोई से गया एयरपोर्ट के लिए 8 चार्टर्ड फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। वहीं भूटान से पारो-गया-पारो सप्ताह में दो दिन सुविधा 30 दिसंबर से मिलेगी। डूक एयरवेज सिटी ऑफिस बोधगया के सुमन कुमार मिश्र ने बताया कि यह सेवा दिसंबर से जनवरी 2024 तक मिलेगी।

इंग्लैंड सहित कई देशों से आते हैं पर्यटक

बोधगया में श्रीलंका, जापान, भूटान, इंग्लैंड, कनाडा, जर्मनी, बंगलादेश, ब्राजील, इजरायल, इटली, फ्रांस, मलेशिया, सिंगापुर, डेनमार्क, ताइवान, रुस, चीन, आस्ट्रेलिया आदि देशों से पर्यटक(Tourist) और श्रद्धालु(Devotee) आते हैं।

दलाई लामा दिसंबर में आएंगे बोधगया

दलाई लामा(Dalai Lama) की ऑफीशियल बेबसाइट(Official Website) के अनुसार दिसंबर में बौद्ध आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा तन्जिन गयाछो बोधगया आएंगे।

ये भी पढ़ें: नीतीश-लालू पर बरसे राजभर, जातीय जनगणना को बताया फर्जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *