Biharराजनीतिराज्य

विधानसभा में विपक्ष के सवाल पर बोले सीएम नीतीश, सस्ती दरों पर उपलब्ध करा रहे बिजली

CM Nitish in Bihar Vidhansabha: दिल्ली की तर्ज पर बिहार में भी फ्री बिजली पर सीएम नीतीश कुमार ने दो टूक और बड़ी बात कही। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम सस्ते दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। सरकार विद्युत उपभोक्ताओं के हित में ज्यादा से ज्यादा सब्सिडी दे रही है। हम सस्ती बिजली के पक्षधर हैं लेकिन फ्री बिजली के नहीं।

अनुदान मांग पर चल रही थी चर्चा

दरअसल बिहार विधानसभा में ऊर्जा विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा चल रही थी। इस दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव सरकार का पक्ष रख रहे थे। इस दौरान विपक्ष द्वारा लगातार बीच में सवाल किए जा रहे थे। मुफ्त बिजली की मांग की जा रही थी।

‘बिजेंद्र प्रसाद ईमानदार आदमी’

इन सबके बीच सीएम ने अपने स्थान पर खड़े होकर कहा, कि आप शांत हो जाइए। उन्हें अपना पक्ष रखने दीजिए। आप लोग सब जानते हैं। राज्य में बिजली के लिए बढ़िया काम हो रहा है। इसके लिए राज्य का काफी पैसा खर्च होता है। ऊर्जा मंत्री को ईमानदार आदमी बताते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हम सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं।

‘मैं शुरू से कह रहा था मुफ्त नहीं मिलेगा’

बिजली टैरिफ पर बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, मैं शुरू से कह रहा था कि ये मुफ्त में नहीं मिलेगा। हम इसे बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराते हैं। इसलिए हम कम में देते हैं कि ताकि ये सुरक्षित रहे।…कुछ राज्यों में वे घोषणा करते हैं कि वे इसे मुफ्त में प्रदान करेंगे लेकिन हमने ऐसा कभी नहीं कहा।

यह भी पढ़ें: Bihar: संत रविदास महान संत और अद्वितीय कवि- सीएम नीतीश कुमार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Related Articles

Back to top button