Sonipat: सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे दो भाइयों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Sonipat: सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे दो भाइयों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Sonipat: सोनीपत के कुंडली क्षेत्र स्थित बाजीतपुर सबौली गांव के पास नार्थ प्वांइट पैकेजिंग फैक्ट्री में मंगलवार की रात सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए आए दो भाईयों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सेप्टिक टैंक में गैस के प्रभाव में आकर दोनों भाई टैंक में ही गिर गए. जिसके बाद दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक बाजीतपुर सबौली गांव स्थित नॉर्थ प्वाइंट पैकेजिंग फैक्टरी में यूपी के फिरोजाबाद जिले दो युवकों अंकुश (24) और उनके छोटे भाई संजय और एक अन्य मजदूर को सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए बुलाया गया था. घटना उस वक्त हुई जब दोनों सेप्टिक की सफाई करने गए थे. जैसे ही वे सफाई करने के लिए सेप्टिक टैंक का ढक्कन खोलकर गए उसमें से कोई गैस बनी हुई थी. दोनों उसके प्रभाव में आकर बेहोश हो गए और टैंक में गिर गए.वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कुंडली थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
Sonipat: जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान व मामले की जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फैक्ट्री कर्मी अशोक ने जानकारी दी कि सेप्टिक टैंक में पानी नहीं था. यह सफाई करने के लिए टैंक में उतरे तो गैस के प्रभाव में आकर बेहोश हो गए. कंपनी में सेलो टेप बनाया जाता है. वहीं कुंडली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा, कन्नौज के बने रहेंगे सांसद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप