
Sonia Gandhi Statement : आज संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिभाषण दिया। राष्ट्रपति अभिभाषण को लेकर सोनिया गांधी ने बयान दिया। इसी कड़ी में जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि मैं और बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता कड़ी निंदा करता है।
जेपी नड्डा ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए पुअर थिंग फ्रेज का उपयोग सोनिया गांधी ने अपने बयान में किया, जिसकी मैं और बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता कड़ी निंदा करता है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जानबूझकर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कांग्रेस की गरीब विरोधी, आदिवासी विरोधी प्रकृति को दर्शाता है. उन्होंने कांग्रेस से राष्ट्रपति और आदिवासी समुदाय से बिना शर्त माफी मांगने की भी मांग की।
धर्मेंद्र प्रधान ने साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति का अपमान किया है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी ने भी राष्ट्रपति का अपमान किया है। ये लोग अहंकारी हैं। हम इनके बयान की निंदा करते हैं. धर्मेंद्र प्रधान ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सामंतवादी लोग हैं। इनसे और क्या ही अपेक्षा करें। ये लोग देश को जागीर समझते हैं।
‘…काफी थक चुकी थीं’
सोनिया गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रपति अपने अभिभाषण के अंत में काफी थक चुकी थीं। बेचारी, मुझे उनके बारे में काफी बुरा लगा है।
यह भी पढ़ें : फिरोजपुर-फाजिल्का राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, 11 घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप