फिरोजपुर-फाजिल्का राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, 11 घायल

Firozpur Road Accident
Firozpur Road Accident : फिरोजपुर-फाजिल्का राजमार्ग पर खराब कैंटर में हुई पिकअप की जोरदार टक्कर से 9 लोगो की मौत हो गई है जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पंजाब के फिरोजपुर इलाके में बड़ा हादसा हो गया फिरोजपुर फाजिल्का हाईवे पर सड़क किनारे खड़े एक खराब कैंटर में अनियंत्रित हाई स्पीड पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में करीब 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 11 लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गए है।
पुलिस मौके पर पहुंची
खराब कैंटर में पिकअप की हुई जोरदार टक्कर से इलाके में दहशत फैल गई है। इस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने की कोशिश में जुट गई। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है इसके अलावा शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और पहचान कर परिवार वालों को संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
जलालाबाद की तरफ जा रहे थे
पिकअप वाहन में करीब बीस लोग सवार थे ये सभी लोग वेटर बताए जा रहे हैं जो एक शादी समारोह में जलालाबाद की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
फिरोजपुर फाजिल्का हाईवे पर हुए हादसे के दौरान जिनकी मौत हुई है उनको फाजिल्का के जलालाबाद सिविल अस्पताल के मोर्चरी घर में रखा गया है। वहीं 11 घायलों को स्थानीय लोगो और पुलिसकर्मियों ने मिल कर एंबुलेंस के जरिए अस्पतालों तक पहुंचाया। घायलों को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज फिरोजपुर हॉस्पिटल और जलालाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है सभी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
काफी अधिक लोग सवार थे
हादसे के समय वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पिकअप गाड़ी में काफी अधिक लोग सवार थे और गाड़ी भी तेज रफ्तार से चल रही थी। अचानक कंट्रोल खो देने से यह हादसा हुआ एक जोरदार आवाज आई और फिर लोगों की चीखें सुनाई दीं। हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और इसी बीच पुलिस को खबर दी गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है और कारणों का पता लगाने में लगीं है।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ भगदड़ हादसे में 30 लोगों की मौत, सीएम मोहन यादव समेत कई नेताओं ने जताया दुख
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप