हेमकुंड साहिब यात्रा में बर्फबारी ने डाला ख़लल, जिला प्रशासन ने रोकी यात्रा

Share

उत्तराखंड में भारी बारिश से आफत हो रही रही है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, पंजाब आदि देश के अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। भारी बर्फबारी के कारण हेमकुंड साहब की यात्रा जिला प्रशासन ने रोक दी है। आज यानि शुक्रवार को भी हेमकुंड साहिब की यात्रा पर रोक लगाई गई है । जानकारी के मुताबिक अटलाकोटी से दो सौ यात्रियों को
वापस घांघरिया भेज दिया गया। जबकि, 1430 यात्रियों को घांघरिया से गोविंदघाट वापस भेजा गया है। जिला
प्रशासन ने यात्रियों से मौसम साफ होने तक सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील की है। चमोली पुलिस ने मौसम खुलने के बाद यात्रा को लेकर फैसला करने की बात कही है।

हेमकुंड में बुधवार से जारी बर्फबारी गुरुवार को भी जारी रही। इसके बाद जिला प्रशासन ने सुबह हेमकुंड के लिए रवाना हुए यात्रियों को अटलाकोटी से वापस घांघरिया भेज दिया। जबकि, घांघरिया में रुके तीर्थयात्रियों को गोविन्दघाट वापस भेजा गया। 330 तीर्थयात्री गोविंदघाट गुरुद्वारे में रुके हुए हैं।

हेमकुंड गुरुद्वारे से 3 किमी नीचे अटलाकोटी तक सेना और सेवादारों ने बर्फ काटकर जो रास्ता तैयार किया था, वह फिर बंद हो गया है। जिसके चलते यात्रियों के लिए गोविन्दघाट, जोशीमठ और घांघरिया गुरुद्वारे में सभी सुविधाएं उपलब्घ कराई गई हैं

यह भी पढ़ें : Uttarakhand: दून में वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ पर रहा उत्सव का माहौल