Skin Care Tips: बिना पार्लर जाए चमकेगा चेहरा, फॉलो करें ये 4 आसान टिप्स

Skin Care Tips: बिना पार्लर जाए चमकेगा चेहरा, फॉलो करें ये 4 आसान टिप्स

Share

Skin Care Tips: इस साल रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लेती हैं. वहीं रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाएं खासतौर पर शानदार आउटफिट से लेकर ज्वेलरी को चुनती हैं तो वहीं कुछ महिलाएं तो पार्लर जाकर स्किन केयर करवाती हैं.

वहीं दूसरी ओर कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्हें पार्लर जाने का टाइम नहीं मिलता. ऐसे में वे घर पर कुछ स्कीन केयर टिप्स को अपनाकर त्वचा को ग्लोइंग बना सकती है, तो आइए जानते हैं कि किन स्किन केयर टिप्स को फॉलो करके आप ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं. .

CTM रुटीन करें फॉलो

ग्लोइंग त्वचा पाने किए सीटीएम यानी क्लींजिंग, टोनर और मॉश्चराइजर रुटीन को फॉलो आवश्यक होता है. इसके लिए आप रात में सोने से पहले चेहरे की अच्छी तरह से क्लींजिंग करें. इसके बाद, फिर चेहरे पर टोनर लगाएं और फिर बाद में मॉश्चराइजर लगाएं.

होममेड स्क्रब

अगर आप मार्केट में उपलब्ध रेडिमेड स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो आप इसे घर पर ही तैयार कर सकती हैं. घर पर तैयार किए गए स्क्रब में किसी तरह का केमिकल इस्तेमाल नहीं होता है. इससे किसी भी प्रकार के इंफेक्शन होने का खतरा नहीं होता है. घर पर स्क्रब तैयार करने से पहले ये ध्यान रखें कि आपको कौन सी चीजें सूट करती हैं और कौन सी नहीं.

फेस मास्क

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप फेस मास्क का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. फेस मास्क आपकी त्वचा को अंदर से साफ करके ग्लोइंग बनाएगा. इसके इस्तेमाल से रक्षाबंधन के दिन आपकी त्वचा खिल उठेगी.

सनस्क्रीन

घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना न भूलें. सनस्क्रीन आपकी त्वचा को सूर्य की खतरनाक किरणों से बचाती है. कम से कम 40 एसपीएफ वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.

Disclaimer- यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य अध्ययन पर आधारित है. हिन्दी ख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें- Thyroid: थायराइड के सूजन से हैं परेशान? तो, डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें, कुछ ही दिन में दिखने लगेगा असर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप