शरद पवार ने दी अजित पवार को सख्त चेतावनी, कहा – ‘मेरी इजाज़त के बिना मेरा फोटो यूज न करें’

Share

महाराष्ट्र में सियायी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ एनसीपी को झटका देते हुए शरद पवार के भतीजे अजित पवार शिंदे गुट में जाकर शामिल हो गए तो वहीं दूसरी तरफ आज शरद पवार ने अजित पवार को लेकर बड़ी बात कही है।

दरअसल शरद पवार ने अजित पवार को चेतावनी देते हुए कहा कि मेरी इजाज़त के बगैर मेरी फोटो का इस्तेमाल न करें। ये मेरा अधिकार है कि मेरी फोटो कहां और कैसे इस्तेमाल हो। उन्होंने बागी गुट के नेताओं को साफ तौर पर अपनी तस्वीर इस्तेमाल करने से मना कर दिया है।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और जयंत पाटिल महाराष्ट्र के राज्य अध्यक्ष हैं, सिर्फ इसी पार्टी के लोग मेरी तस्वीर का इस्तेमाल करें। अन्य कोई भी बिना मेरी इजाज़त के मेरी फोटो इस्तेमाल ना करे।

दरअसल, अजित पवार के बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) से हाथ मिलाने के बाद एनसीपी पर कब्जे की लड़ाई शुरू हो चुकी है। अजित पवार अपनी पार्टी को मूल एनसीपी बता रहे हैं जबकि शरद पवार गुट खुद को असली एनसीपी बता रहा है। इस खींचतान के बीच कई जगह शरद पवार की तस्वीर के इस्तेमाल की बातें भी सामने आई। इसपर शरद पवार ने सख्त लहेज़े में विरोधी गुट को चेतावनी दी है कि वे उनसे इजाजत के बगैर उनकी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करें।