Shankaracharya: शंकराचार्य के बयान पर कंगना का तीखा पलटवार

Shankaracharya: शंकराचार्य के बयान पर कंगना का तीखा पलटवार

Share

कंगना का तीखा जवाब: “राजनेता, राजनीति नहीं करेगा तो क्या गोलगप्पे बेचेगा”

Shankaracharya: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट ने जोशीमठ (ज्योतिर्मठ) के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर कड़ा पलटवार किया है। हाल ही में शंकराचार्य ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार और विश्वासघाती कहा था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा, “ऐसी छोटी और ओछी बातें शंकराचार्य को शोभा नहीं देतीं।”

शंकराचार्य ने उद्धव ठाकरे के निवास पर दिया बयान

15 जुलाई को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा था कि उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ है और इस बात को महाराष्ट्र की जनता जानती है। जो लोग विश्वासघात करते हैं, वे हिंदू नहीं हो सकते।

Shankaracharya: पार्टी नेताओं का विरोध

शंकराचार्य का बयान सामने आने के बाद से ही कई पार्टी नेताओं ने उनके खिलाफ बयान दिए हैं। कंगना ने इस मुद्दे पर शंकराचार्य की आलोचना करते हुए कहा कि “राजनेता, राजनीति नहीं करेगा तो क्या गोलगप्पे बेचेगा।”

कंगना के इस बयान ने राजनीतिक और धार्मिक हलकों में हलचल मचा दी है। कंगना का मानना है कि इस प्रकार के बयान धार्मिक गुरु को शोभा नहीं देते और यह समाज में गलत संदेश पहुंचाते हैं।\

यह भी पढ़ें-https://hindikhabar.com/big-news/kupwara-encounter-between-security-forces-and-terrorists-in-kupwara-2-terrorists-killed/

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप