
Arvind Kejriwal Punjab Visit : आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधायक अमन अरोड़ा ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार की ओर से 31 जुलाई को सुनाम में आयोजित किए जा रहे शहीद ऊधम सिंह के शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया. अरोड़ा ने कहा कि यह कार्यक्रम शहीद ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि देने का एक खास मौका होगा, जिसमें केजरीवाल की मौजूदगी इसे और भी खास बना देगी.
ऊधम सिंह को सम्मान देने का राज्य स्तरीय कार्यक्रम
अमन अरोड़ा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने केजरीवाल को शहीद ऊधम सिंह के बलिदान की ऐतिहासिक महत्ता से अवगत करवाया और बताया कि इस अवसर पर पंजाब सरकार एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जो इस महान क्रांतिकारी को सम्मान देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा. प्रतिनिधिमंडल में विधायक दविंदर सिंह लाडी ढोस, फौजा सिंह सरारी, रजनीश दहिया, गुरलाल घनौर, जगदीप गोल्डी कंबोज, मुहम्मद जमील उर रहमान, राजिंदरपाल कौर छीना, नीना मित्तल, नरेश कटारिया, नरिंदर कौर भराज, चेतन सिंह जौड़ामाजरा और पंजाब बी.सी. कमीशन के चेयरमैन डॉ. मलकीत सिंह थिंद शामिल थे.
ऊधम सिंह की शहादत को सम्मान देने की तैयारी
अमन अरोड़ा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक को बताया कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार शहीद ऊधम सिंह की जन्मभूमि सुनाम ऊधम सिंह वाला में यह राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करेगी. उन्होंने कहा कि यह वही ऊधम सिंह हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए लंदन जाकर माइकल ओ’डायर को मौत के घाट उतारा, और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को एक नई प्रेरणा दी. इसलिए उनका शहादत दिवस पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया जाना आवश्यक है.
केजरीवाल होंगे शामिल, विकास योजनाओं का भी ऐलान
अरविंद केजरीवाल ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह शहीद ऊधम सिंह के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करने हेतु अवश्य उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर श्री अमन अरोड़ा ने केजरीवाल को शहीद ऊधम सिंह की तस्वीर स्मृति-चिह्न के रूप में भेंट की और उनका धन्यवाद किया. उन्होंने यह भी कहा कि इस अवसर पर पंजाब सरकार सुनाम क्षेत्रवासियों की लंबे समय से लंबित मांगों को भी पूरा करेगी, जिससे यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि, बल्कि विकास से जोड़ने का कार्य भी करेगा.
यह भी पढ़ें : भगवंत मान का धमाका: ‘शेर‑ए‑पंजाब’ लीग से हर गांव से निकलेगा अगला शुभमन गिल!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप