Dunki OTT Release: OTT पर रिलीज हुई Dunki, 200 करोड़ क्लब के करीब पहुंची मूवी

Dunki OTT Release: शारुखान की डंकी मूवी के थिएटर्स में रिलीज होने के बाद फैंस इस बात को लेकर इंतजार में थे कि आखिरकार फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी. इस बीज मूवी को लेकर खबर यह आ रही थी कि कुछ प्लेटफॉर्मों ने मूवी के ओटीटी राइट्स को खरीद लिया है, लेकिन जब 15 फरवरी को SRK की डंकी मूवी को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया तो यह पूरा मामला साफ हो गया.
इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई डंकी
बता दें कि शाहरुख खान की जवान मूवी की तरह ही डंकी की ओटीटी राइट्स भी नेटफ्लिक्स के हिस्से आई है. इस फिल्म को वैलेंटाइन डे के बाद 15 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दिया गया है. नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ऑफिशियल पोस्ट शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- Entertainment: फिल्म TIFF में ‘डियर जस्सी’ ने मचाई धूम
क्या है डंकी की कहानी ?
बात अगर मूवी की कहानी करें, तो डंकी माइग्रेशन की कहानी है. मूवी में दिखाया गया है कि कैसे एक दोस्तों का एक ग्रूप गैर कानूनी तरीके से दूसरे देश में जाने की कोशिश करते हैं, ताकि वे अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें.
200 करोड़ क्लब के करीब पहुंची मूवी
शाहरुख खान की डंकी मूवी 21 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ‘रिलीज होने के महज 12 दिनों के दिनों के अंदर फिल्म 200 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई थी.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप