Advertisement

Entertainment: फिल्म TIFF में ‘डियर जस्सी’ ने मचाई धूम

Share
Advertisement

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में तरसेम सिंह धंधवार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डियर जस्सी’ को बेस्ट फिल्म का प्लेटफॉर्म पुरस्कार मिला है, यह पहली बार है की किसी भारतीय फिल्म को यह पुरस्कार मिला है अमित राय इस फिल्म के लेखक हैं. अमित राय ने हाल ही में OMG-2 का निर्देशन भी किया है।

Advertisement

वरिष्ठ कनाडाई पत्रकार फैबियन डॉसन की पत्रकारिता पर आधारित, ‘डियर जस्सी’ अमित राय, जिन्होंने ओएमजी2 का निर्देशन किया है उनके द्वारा लिखी गई है। फिल्म में अभिनेता पाविया सिद्धू और युगम सूद मुख्य भूमिकाओं में हैं।

अमित राय ने जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैंने एक हॉलीवुड फिल्म के लिए पटकथा लिखी थी, जिसने हाल ही में एक पुरस्कार जीता है। डियर जस्सी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में चुनने के लिए टीआईएफएफ में जूरी के सर्वसम्मत निर्णय ने स्क्रिप्ट के महत्व में मेरे विश्वास को मजबूत किया है।’

भारतीय फिल्म डियर जस्सी ने 48वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म अवार्ड जीता है। डियर जस्सी टी-सीरीज़ फिल्म्स और वकाओ फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, संजय ग्रोवर और तरसेम सिंह धंधवार ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें