Biharराज्य

SDM ज्योति मौर्या को देख एक शख्स ने छुड़वाई पत्नी की पढ़ाई कहा- ‘अफसर बनकर कहीं छोड़ न दे’

बिहार से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक युवक ने SDM ज्योति मौर्या के वायरल वीडियो को देखने के बाद अपनी बीवी की पढ़ाई छुड़वा दी। पति को डर था कि कहीं उसकी बीवी SDM ज्योति मौर्या कि तरह उसे छोड़ न दे।

ये है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में SDM ज्योति मौर्या मामले का असर अब बिहार के बक्सर में भी देखने को मिला है। बता दें कि मुरार थाना क्षेत्र में रहने वाली खुशबू अपने पति पिंटू के खिलाफ पुलिस में अभ्यर्थना याचिका दी। खुशबू ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी चौगाई गांव में रहने वाले पिंटू कुमार सिंह के साथ साल 2010 में हुई थी। वह पढ़ने में अच्छी है और उसे अफसर बनना है। इसलिए पिंटू ने उसे पढ़ने के लिए प्रयागराज भेज दिया था। लेकिन जब उसके पति ने SDM ज्योति मौर्या की वायरल वीडियो को देखी तो उसने उसकी पढ़ाई छुड़वा दी। पिंटू को डर था कि कहीं उसकी बीवी SDM ज्योति मौर्या कि तरह उसे न छोड़ दे।

‘साहब मैं ज्योति मौर्या नहीं बनूंगी’

खुशबू ने पुलिस से कहा कि साहब मैं ज्योति मौर्या नहीं बनूंगी। मैं बेवफा नहीं हूं। मेरे पति को समझाओ कि मेरी पढ़ाई न छुड़वाएं। खुशबू ने आगे कहा कि मैंने अपने पति को समझाने की बहुत कोशिश की। लेकिन वह मेरी बात सुनने को तैयार ही नहीं है।” खुशबू ने पुलिस को यह भी बताया कि पिंटू ने उसे पढ़ाई के लिए रुपये तक देने से इनकार कर दिया। जिसके चलते उसको थाने आना पड़ा।

पुलिस ने पिंटू से की पूछताछ

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पिंटू से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पिंटू ने बताया कि “मौर्या वाले मामले से मैं बहुत आहत हूं। मैं अपनी पत्नी को पढ़ा रहा था। लेकिन अब मैं उसे पढ़ाने में सक्षम नहीं हूं। मैं अपनी पत्नी की पढ़ाई के लिए पैसे नहीं दे सकता।

ये भी पढें: Bihar: जानवरों की हड्डियां ले जा रहे ट्रक ड्राइवर को भीड़ ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Related Articles

Back to top button