Sawan Shivratri 2024: 2 या 3 अगस्त, कब मनाई जाएगी सावन शिवरात्रि? जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त

Sawan Shivratri 2024: 2 या 3 अगस्त, कब मनाई जाएगी सावन शिवरात्रि? जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त

Share

Sawan Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि का पर्व भगवान शिव को समर्पित है। हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस साल सावन की शिवरात्रि की तिथि को लेकर लोगों को काफी कन्फ्यूजन है. कुछ लोगों का मानना है कि इस बार शिवरात्रि 2 अगस्त को है तो वहीं कुछ कुछ लोगों का का कहना है कि सावन शिवरात्रि 3 अगस्त को है. आइए जानते हैं कि इस साल हिंदू पंचांग के मुताबिक कब सावन शिवरात्रि मनाई जाएगी।

सावन शिवरात्रि 2024 डेट और शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 2 अगस्त को दोपहर 3:26 बजे होगी और इसका समापन अगले दिन यानी 3 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 50 मिनट पर होगा. ऐसे में इस साल सावन शिवरात्रि का पर्व 02 अगस्त को मनाया जाएगा.

मासिक शिवरात्रि पूजा विधि

मासिक शिवरात्रि के दिन ब्रम्हा मुहूर्त में उठें. इसके बाद स्नान कर साफ कपड़े पहनें. इसके बाद सूर्य देव को जल चढ़ाएं. अब फिर मंदिर की साफ सफाई करके चौकी पर साफ कपड़ा बिछाएं. इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित करें. फिर कच्चे दूध, गंगाजल और जल से भगवान शिव का अभिषेक करें और बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि अर्पित करें। देशी घी का दीपक जलाकर आरती करें और शिव मंत्रों का जप करें. अंत में खीर, फल और हलवे का भोग लगाएं और लोगों में प्रसाद का वितरण करें।  

मासिक शिवरात्रि पूजा सामग्री लिस्ट

  • फूल
  • बेल पत्र
  • चंदन
  • शहद
  • दही
  • देसी घी
  • धतूरा
  • रोली
  • दीपक
  • पूजा के बर्तन
  • गंगाजल और साफ जल

ये भी पढ़ें- Protein Deficiency Symptom: शरीर में दिख रहे हैं ये लक्षण, न करें नजरअंदाज, हो सकती है प्रोटीन की कमी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *