Election Results 2022: संजय राउत बोले- बीजेपी की जो जीत है वो उनकी चुनाव प्रबंधन की भी जीत

नई दिल्ली: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए इस वक्त वोटों की गिनती चल रही है. शुरुआती रुझान के मुताबिक बीजेपी उत्तर प्रदेश में इतिहास रचने जा रही है। इसी बीच संजय राउत का बयान सामने आ रहा है।
उन्होनें कहा जिन राज्य में जिन पार्टी की जीत (Assembly Elections) हुई है मैं उनका पार्टी की ओर से अभिनंदन करता हूं,कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है, गोवा-उत्तराखंड में उनकी जीत की उम्मीद थी लेकिन वो हार गई। अखिलेश और उनकी गठबंधन पार्टी से भी उम्मीद थी लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा।
संजय राउत (Assembly Elections) बोले जहां-जहां लोगों को विकल्प मिला है वहां लोगों ने विकल्प को चुना है जैसे पंजाब, दिल्ली से AAP पंजाब में गई और उनको वहां फायदा हुआ। कांग्रेस का चुनाव प्रबंधन पंजाब में ठीक नहीं रहा और बीजेपी की जो जीत है वो उनकी चुनाव प्रबंधन की भी जीत है।