बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर सेफ्टी कमिश्नर का बड़ा खुलासा, रिपोर्ट में बताई दुर्घटना की असली वजह

Share

ओडिशा के बालासोर में 2 जून को दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमें तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई थी। इसके बाद कोरोमंडल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। ये डिब्बे पास वाली लाइन से गुजर रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए थे। दो दशक के सबसे बड़े हादसे में 293 लोगों की मौत हो गई और 1 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए।

हादसे की जांच CBI कर रही है। एक जांच रेलवे बोर्ड की ओर से कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी ने भी की है। सोमवार को CRS ने 40 पेज की रिपोर्ट बोर्ड को सौंपी।

रिपोर्ट के मुताबिक, लेवल-क्रॉसिंग लोकेशन बॉक्स के अंदर तारों की गलत लेबलिंग की वजह से ऑटोमेटेड सिग्नलिंग सिस्टम में गड़बड़ी हुई। जो हादसे का कारण बना। क्रॉसिंग लोकेशन बॉक्स में तारों की गलत लेबलिंग के बारे में सालों तक मालूम ही नहीं चला। मेंटेनेंस के दौरान भी इसमें गड़बड़ी हुई है।

बतातें चलें दुर्घटना के कारण के रूप में सीबीआई ने सिग्नलिंग में मानवीय हस्तक्षेप पाया है। अब सीबीआई आगे की जांच कर रही है। सीबीआई जांच और समानांतर रेलवे सुरक्षा आयुक्त जांच से परिचित रेलवे के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि ब्रेकडाउन की मरम्मत के दौरान इंटरलॉकिंग सिग्नल के लिए डिजिटल सर्किट को मैन्युअल रूप से बायपास किया गया था।