रुट ने किया धमाल, टेस्ट में 10,000 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

हाल ही में इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में इंग्लिश बल्लेबाज जो रुट ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले संयुक्त रुप से सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। रुट ने यह रिकॉर्ड मात्र 31 साल में ही पूरा कर लिया है।
सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
सचिन तेंदुलकर ने 31 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में इस रिकॉर्ड को पूरा कर लिया था। लेकिन जो रुट ने अब सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। सचिन तेंदुलकर ने सबसे अधिक 200 टेस्ट मैच खेले हैं, इसके साथ उन्होंने 15,921 टेस्ट रन बनाये हैं, और सबसे ज्यादा 51 शतक भी अपने बल्ले से लगाये हैं। इसी के साथ उन्होंने अलैस्टर कुक, जैक कैलिस, रिकी पोंटिग, राहुल द्रविड़, कुमार संगकारा, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, सुनील गावस्कर और कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड की बराबरी कि है।
यह भी पढ़ें: ‘पृथ्वीराज’ और ‘विक्रम’ के आगे नहीं टिक पा रही Mahesh Babu की फिल्म ‘मेजर’
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर, पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने टेस्ट मैचों में 10,000 रन बनाए थे। गावस्कर ने यह उपलब्धि मार्च 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की थी। सुनील गावस्कर ने 214 टेस्ट पारियों में 10,122 रन बनाये थे।
वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, भारत के सचिन तेंदुलकर और श्रीलंकाई कुमार संगकारा ने 195 टेस्ट पारियों में सबसे तेज 10,000 रन बनाए हैं।
एलेस्टेयर कुक
इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक सबसे तेज खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए है। उन्होंने केवल 10 साल और 87 दिनों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
Read Also: UP Board के छात्रों के लिए खुशखबरी, जून के अंत तक जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट
शिवनारायण चंद्रपॉल
शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) ने सबसे अधिक समय 18 साल और 37 दिनों में टेस्ट मैचों में 10,000 रन बनाए थे जो कि सबसे धीमी गति से बनाये गये रन हैं.
टेस्ट मैचों में 10,000 रन बनाने वाले Top 5 खिलाड़ियों की सूची
खिलाड़ी पारियां रन
सचिन तेंदुलकर (भारत) 329 15,921
रेकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 287 13,378
जैकिस कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) 280 13,289
राहुल द्रविड़ (भारत) 286 13,288
एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड) 291 12,472
रिपोर्ट: अशोक कुमार