Delhi : खुद को कूरियर बॉय बताकर घर में घुसे बदमाश, दो करोड़ की नकदी और आभूषण लेकर फरार

Robbery in Delhi : दिल्ली के रोहिणी इलाके में शनिवार को एक दिनदहाड़े लूट की वारदात ने सबको चौंका दिया। घटना में दो बदमाशों ने खुद को कूरियर बॉय बताकर एक रिटायर्ड वैज्ञानिक और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया और करीब दो करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण लूट लिए। यह घटना प्रशांत विहार के एफ ब्लॉक में हुई, जहां शिबू सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं।
विरोध करने पर किया हमला
घटना के समय, शिबू और उनकी पत्नी निर्मला अपने घर में मौजूद थे। दो बदमाशों ने कूरियर बॉय के रूप में खुद को पेश किया और घर के भीतर घुस आए। घर में घुसते ही, उन्होंने शिबू और निर्मला को बंदूक की नोंक पर बंधक बना लिया। जब शिबू ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। इस वारदात के बाद, बदमाशों ने जो कुछ भी पाया, उसे लेकर फरार हो गए।
बेटे को दी पीड़ित ने मामले की जानकारी
इस घटना की जानकारी रिटायर्ड वैज्ञानिक ने अपने बेटे को दी, जो दिल्ली में ही अलग रहते हैं। बेटे ने तुरंत पुलिस को इस लूट की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने सबूत जुटाए और दोनों पीड़ितों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस की छह टीमें कर रहीं बदमाशों की तलाश
पुलिस ने इस गंभीर मामले की जांच शुरू करते हुए कम से कम छह टीमें गठित की हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और उन्हें पकड़ा जा सके। अधिकारियों का मानना है कि इस घटना में परिवार के किसी जानकार का हाथ हो सकता है, इसीलिए उन्होंने सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किया है और पड़ोसियों एवं परिवार के अन्य सदस्यों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : आजमगढ़ : गौ तस्करों का पुलिस टीम पर हमला, चार पुलिस कर्मी घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप