इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनने का सपना करें साकार, 2 लाख से ज्यादा मिलेगा वेतन

इंडियन आर्मी भर्ती
यदि आपमें देश सेवा का जज्बा है और ऐसी ही नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस मौके को हाथ से जाने न दें। बता दें कि इंडियन आर्मी में 196 पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है।
भर्ती विवरण इस प्रकार है –
इस भर्ती अभियान के तहत एसएससी टेक्निकल ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। पदों की संख्या 196 है।
इंडियन आर्मी भर्ती के लिए योग्यता
भारतीय सेना भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित क्षेत्र में स्नातक/ बीई/ बीटेक में इंजीनियरिंग की डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्याएं होनी चाहिए।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा वर्गानुसार 27/35 वर्ष निर्धारित की गई है।
ऐसे होगा सेलेक्शन
इंडियन आर्मी भर्ती में उम्मीदवारों के सेलेक्शन के लिए उन्हें शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों का मेडिकल चेक अप भी होगा।
इतना मिलेगा वेतन
इंडियन आर्मी भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से लेकर 2,50,000 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: हरियाणा पीजीटी भर्ती के लिए आज से शुरु हुए आवेदन, 4 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्तियां