Jharkhand: मंगेतर के साथ घूमने गई थी युवती, छह लोगों ने दबोचा और फिर…

Rape in Pakur
Rape in Pakur: झारखंड में सामूहिक दुष्कर्म की एक वारदात सामने आई है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है.
घटना झारखंड के पाकुड़ जिले की बताई जा रही है. बताया गया कि यहां एक युवती हिरणपुर थाना क्षेत्र में अपने जीजाजी के घर आई थी. वहीं पर युवती का मंगेतर भी आया हुआ था. युवती और उसका मंगेतर घूमने के लिए काजू के बागान में गए। यहां कुछ युवकों ने दोनों को घेर लिया. इसके बाद उनसे बहस करने लगे.
आरोप है कि आरोपी छह युवकों ने मंगेतर को वहां से धमकी देकर भगा दिया. वहीं युवती को झाड़ियों में ले गए और उसके साथ रेप किया. बताया गया कि घटना की जानकारी मंगेतर ने युवती की दीदी और जीजाजी को दी. साथ ही घटना के बारे में गांव वालों को भी बताया.
इसके बाद आनन-फानन में ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. वहां युवती बेसुध अवस्था में पड़ी थी. इस दौरान ग्रामीणों ने दो आरोपियों को दबोच लिया. वहीं चार आरोपी भागने में सफल रहे. घटना की प्राथमिकी हिरणपुर थाने में दर्ज करवाई गई. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया.
पकड़े गए दो आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं चार अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है. घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है. गांव वालों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. वहीं पीड़िता सदमे में है. बता दें पहले भी झारखंड के रांची जिले के नामकुम में सामूहिक दुष्कर्म की एक घटना सामने आई थी. यहां एक जवान की पत्नी के साथ घर में घुसकर चार लोगों ने रेप किया था.
यह भी पढ़ें: गंभीर का ‘ग्रीन सिग्नल’, गांगुली ने की तारीफ, भारतीय क्रिकेट टीम को मिल गया नया कोच!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप