Haryanaराजनीति

रमेश बिधूड़ी के बयान से मचा बवाल, ओपी धनखड़ ने दिया करारा जवाब

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ की गई टिप्पणी पर हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि उदय भान की टिप्पणी अमर्यादित और दुर्भाग्यपूर्ण है। ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान को उदय भान के बयान पर माफी मांगनी चाहिए।

झज्जर के सिंकदरपुर गांव में धनखड़ ने पत्रकारों से कहा, ‘पहले सुरजेवाला और अब उदयभान, ऐसे बयान कांग्रेस की बौखलाहट को दिखाते हैं। धनखड़ ने कहा कि लोग लोकलाज को छोड़ देते हैं। धनखड़ ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला आरक्षण के साकार होने जी20 और चंद्रयान 3 की अपार सफलता से कांग्रेसियों में बौखलाहट है, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदय भान का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। देश और राज्य के सर्वोच्च नेताओं के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना मर्यादित हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष को तुरंत माफी मांगनी चाहिए।’

प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने दिया बयान

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने कहा, ‘अपने बयान पर शर्म महसूस करने की बजाय उदय भान सीनाजोरी कर रहे हैं। कांग्रेसियों द्वारा इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने से कांग्रेस पार्टी में मौजूद असंतोष स्पष्ट होता है। बीजेपी कांग्रेस को उदय भान के बयान पर घेर रही है, वहीं अपने सांसद रमेश बिधूड़ी के अमर्यादित बयान पर संसद में विरोध झेल रही है। वहीं, ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद संसद में रमेश बिधूड़ी के बयान पर माफी मांगी थी। उदय भान ने अपने बयान के लिए माफी मांगी, ‘मैंने क्या गलत कहा, इसमें क्या गाली है? मैंने नाम भी नहीं लिया, जो सच्चाई थी वो मैंने बता दी। ये हमारे हरियाणा में आम भाषा है। अगर मैंने कुछ भी गलत कहा होता तो मैं माफी मांगता हूं। बीजेपी को अपने सांसदों और नेताओं को नियंत्रण में रखना चाहिए।”

ये भी पढ़ें – ‘विश्व में यश और कीर्ति का संवाहक बना संघ’

Related Articles

Back to top button