Punjab: बठिंडा काउंटर इंटेलीजेंस ने किया आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश

Punjab: पंजाब पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा यूनिट ने आईएसआई (ISI) मॉड्यूल से जुड़े 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति वर्तमान में यूएपीए (UPA) मामलों के तहत संगरूर जेल में बंद व्यक्तियों के संपर्क में थे. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 8 पिस्टल, 9 मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी
डीजीपी गौरव यादव ने आगे बताया कि पीएस कैंट बठिंडा में इन तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अपराधियों के आगे और पीछे के क्रिमिनल रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है. इसके बाद मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पंजाब पुलिस पूरी तरह सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार राज्य में शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
Punjab: बब्बर खालसा इंटरनेशनल 4 सदस्य हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि अभी पिछले महीने ही पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 4 सद्स्यों को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों के पास से 6 पिस्तौल और 275 कारतूस बरामद किए गए थे. एसएएस नगर पुलिस की तरफ से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. बब्बर खालसा इंटरनेशनल टारेगट किलिंग का काम सौंपा गया था. इन्हें पाकिस्तान में रह रहे आंतकी हरविंदर रिंडा का समर्थन मिला था. आईएसआई की मदद से इन आरोपियों को सहायता दी जा रही थी.
पुलिस जांच के दौरान सामने आया था कि इन आरोपियों के पास जो हथियार थे, उन्हें ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मंगवाया गया था. पंजाब की शांति भंग करने के उद्देश्य से इन आरोपियों के द्वारा प्रदेश में टारगेट किलिंग की योजना बनाई जा रही थी. पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें-World cup Final 2023 मैच के बाद पीएम मोदी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह, तस्वीरें हो रही वायरल