गृह मंत्रालय द्वारा PMDS और MMS से सम्मानित किए जाने वाले पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों के नामों की घोषणा

Punjab
Punjab : पंजाब पुलिस की उत्कृष्ट सेवाओं को मान्यता देते हुए भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पंजाब पुलिस के उन अधिकारियों व कर्मचारियों के नामों की घोषणा की है जिन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएमडीएस) और शानदार सेवा के लिए पदक (एमएमएस) से सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) इंटेलिजेंस आर.के. जैसवाल और एडीजीपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) नीलाभ किशोर को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार, आईपीएस अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) लुधियाना रेंज धनप्रीत कौर और पीपीएस अधिकारी, एआईजी फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट तेजिंदरजीत सिंह उन 15 अधिकारियों/कर्मचारियों में शामिल हैं, जिन्हें शानदार सेवा के लिए पदक हेतु चुना गया है।
एएसआई हरपाल सिंह शामिल
शानदार सेवा के लिए पदक से सम्मानित किए जाने वाले अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों में इंस्पेक्टर इंदरदीप सिंह, इंस्पेक्टर अमरीक सिंह, इंस्पेक्टर जगरूप सिंह, इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, एसआई बलबीर चंद, एसआई इकबाल सिंह, एसआई सतीश कुमार, एसआई बलवीर चंद, एसआई लखवीर सिंह, एसआई डिंपल कुमार, एसआई हरविंदर कुमार, एएसआई सुखबीर सिंह और एएसआई हरपाल सिंह शामिल हैं।
राज्य के लिए अत्यंत आवश्यक
पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए पंजाब के पुलिस महानिदेशक डीजीपी गौरव यादव ने इन अधिकारियों कर्मचारियों की सेवाओं को मान्यता देने और पूरे पंजाब पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मान्यता पुलिस बल को और अधिक समर्पण और लगन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करती है जो कि विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहे सीमावर्ती राज्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।
यह भी पढ़ें : पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें वजह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप