Punjab CM ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कई अहम मामलों को लेकर हुई चर्चा

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात की। इसके बाद वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। साथ ही आपको बता दें कि CM का पदभार संभालने के बाद भगवंत मान की PM मोदी से यह पहली मुलाकात हुई। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच पंजाब के तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।
Punjab CM ने पीएम मोदी से की मुलाकात
वहीं भगवंत मान की पंजाब की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी बैठक होगी। सीएम भगवंत मान ने प्रोटोकॉल के तहत अपना कोविड टेस्ट भी कराया था। इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस अहम मुलाकात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी थी।
कई अहम मामलों को लेकर हुई चर्चा
ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि पंजाब के विकास को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा गया था, जिसकी स्वीकृति मिल गई है। इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री के पद पर मान के मनोयन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं और आश्वासन दिया था कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर पंजाब को विकास पथ पर आगे बढ़ाएगी।
पंजाब की आर्थिक स्थिति बदहाल
प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के बाद पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा हमें राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के लिए केंद्र के समर्थन की जरूरत है। पंजाब की आर्थिक स्थिति बदहाल है। हमने राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए 2 साल के लिए प्रति वर्ष 50,000 करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है।