पंजाब: सीएम मान इस जिले को बनाएंगे ‘टूरिस्ट हब’, कई और सुविधाओं को भी लोगों तक पहुंचाने का किया वादा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए प्रयास में जुटे हुए हैं। अब सीएम मान ने बठिंडा की झीलों का नवीनीकरण करके शहर को राज्य खासतौर पर मालवा क्षेत्र में टूरिस्ट हब के तौर पर उभारने का ऐलान किया है। यहां लेक व्यू में जिले से संबंधित विधायकों और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विशेष बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने विकास कामों और समस्याओं के बारे में जाना। सी.एम. भगवंत मान ने पहल के आधार पर समस्याओं को हल करने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि जिले के विकास के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं रहने दी जाएगी।
इस मौके पर विधायक बठिंडा (शहरी) जगरूप सिंह गिल ने शहर में ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा दिलाने के मद्देनजर नए बस स्टैंड की मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विश्वास दिलाया कि शहर को एक और नया बस स्टैंड जल्द दिया जाएगा। इस मौके पर बठिंडा शहर निवासियों के लिए साफ पीने वाले पानी की समस्या के हल के लिए मुख्यमंत्री ने झील नंबर-1 को पानी के टैंक के तौर पर बरतने के लिए निगम और पावरकॉम को सांझे तौर पर इस प्रोजैक्ट को जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बठिंडा शहर को मालवा में टूरिस्ट हब के तौर पर विकसित करने के मद्देनजर बठिंडा झीलों के नवीनीकरण के प्रोजैक्ट को भी जल्द शुरू किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार की तरफ से खेती को लाभदायक धंधा बनाने पर किसानों को रिवायती फसलों के चक्र में से बाहर निकाल कर कम खर्चे और अधिक आमदन वाली फसलों की काश्त के लिए विशेष यत्न किए जा रहे हैं, जिससे किसानों की आमदन में और विस्तार किया जा सके।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार की तरफ से शिक्षा के मानक को ऊंचा उठाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों के कायाकल्प के मद्देनजर नए क्लासरूम स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों को समय के साथी बनाया जा सके।