Punjabराज्य

पंजाब विधानसभा द्वारा महान पंजाबी सिख धावक फौजा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित

Punjab update : पंजाब के संसदीय कार्य मंत्री डॉ. रवजोत सिंह द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव पर पंजाब विधानसभा ने प्रसिद्ध पंजाबी सिख धावक फौजा सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।डॉ. रवजोत सिंह ने एक सड़क दुर्घटना में 114 वर्षीय फौजा सिंह के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया.


फौजा सिंह दुनिया के सबसे बुजुर्ग धावक

उन्होंने कहा कि फौजा सिंह दुनिया के सबसे बुजुर्ग धावक थे, जिन्होंने मैराथन दौड़ों के ज़रिए पूरी दुनिया में सिख कौम का नाम रोशन किया. मंत्री ने कहा कि फौजा सिंह जी हमेशा हमारे स्मृतियों में जीवित रहेंगे. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिजनों को इस वियोग को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.


गौरतलब है कि कल एक सड़क हादसे में श्री फौजा सिंह का निधन हो गया. वह अपने घर के बाहर सैर कर रहे थे, जब एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें : अकाली दल को तगड़ा झटका: 3 बार के विधायक हरमीत संधू ने छोड़ी पार्टी, ‘आप’ में हुए शामिल!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button