प्रधानमंत्री मोदी का 73वां जन्मदिन आज, सेवा पखवाड़ा के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी बीजेपी

प्रधानमंत्री मोदी का 73वां जन्मदिन आज, सेवा पखवाड़ा के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी बीजेपी

प्रधानमंत्री मोदी का 73वां जन्मदिन आज, सेवा पखवाड़ा के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी बीजेपी

Share

 पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में दामोदरदास मूलचंद मोदी और हीराबेन के घर हुआ था। वह अपने माता-पिता की छह संतान में तीसरे नंबर पर हैं। पीएम मोदी की शुरुआती शिक्षा वडनगर के भागवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल में हुई थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं।

पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। मोदी के इस जन्मदिन को भाजपा सेवा पखवाड़े के तौर पर मना रही है। इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रम मनाए जा रहे हैं। बीजेपी भी उनके जन्मदिन को खास अंदाज में मनाने को तैयार दिख रही है। पार्टी आज से 2 अक्टूबर तक देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी और समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच बनाएगी। यह कवायद महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक जारी रहेगी। प्रधानमंत्री स्वयं अपने जन्मदिन पर कई विकास पहलों के शुभारंभ का हिस्सा होंगे। इस बीच कई बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को ट्वीटर पर शुभकामनाएं दी है।

दुनियाभर के लोग दे रहे मोदी को बधाई

इस अवसर पर दुनिया के विभिन्न हिस्सो से लोग पीएम मोदी को उनके भर से उनके जन्मदिन के लिए बधाइयां दे रहे हैं। इस बीच ओडिशा के पुरी जिले में एक कलाकार ने पीएम को जन्मदिन की बधाई देते हुए रेत पर उनकी कलाकृति बनाई है। वहीं, ओडिशा के ही कटक के एक स्मोक आर्टिस्ट, दीपक बिस्वाल ने स्मोक आर्ट का प्रयोग कर पीएम मोदी का चित्र बनाया और उन्हें जन्मदिन की शुभकानाएं दीं

सीएम योगी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। सीएम योगी ने कहा कि मां भारती के परम उपासक, नए भारत के शिल्पकार, विकसित भारत के स्वप्नद्रष्टा, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए आपका (पीएम मोदी) समर्पण और विजन अतुलनीय है।

यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/international/plane-crash-plane-crash-in-brazilian-amazon-14-people-died-in-the-accident/