राष्ट्रपति बाइडेन का पहला भारत दौरा, G20 की बैठक में लेंगे हिस्सा

Share

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 7 सितंबर को G-20 समिट के लिए भारत पहुंचेंगे, जिसमें पहली बार किसी अमेरिकी प्रेसिडेंट की यात्रा भारत में चार दिनों तक रहने की होगी। G-20 समिट 9 और 10 सितंबर को आयोजित होगा। यह बाइडेन की पहली भारत यात्रा होगी। खास बात यह है कि बाइडेन इंडोनेशिया में होने वाली आसियान समिट में शिरकत नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने भारत की यात्रा को अधिक प्राथमिकता दी है। व्हाइट हाउस ने मंगलवार रात को घोषणा की है कि आसियान समिट में वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस बाइडेन की जगह लेंगी।

इस मौके पर, दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक पब्लिक हॉलिडे की घोषणा की गई है बढ़ते G-20 के कारण। इसके तहत, सभी प्राइवेट ऑफिस, मॉल्स, और मार्केट बंद रहेंगे और सभी स्कूलों को 3 दिनों की छुट्टी दी जाएगी। समाचारों के अनुसार, प्राइवेट दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम करने का निर्देश दिया जा सकता है। इस दौरान मेट्रो सेवा जारी रहेगी, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से, सुप्रीम कोर्ट के आदर्श के अनुसार कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद रखा जा सकता है, जैसे कि खान मार्केट और मंडी हाउस।

बता दें व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन पियरे ने बताया कि प्रेसिडेंट बाइडेन और G20 पार्टनर्स, क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन, क्लाइमेट चेंज, यूक्रेन युद्ध के प्रभावों को कम करने जैसे तमाम वैश्विक मुद्दों का हल निकालने के लिए साझा कोशिशों पर चर्चा करेंगे।

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति इस दौरे में इंटरनेशनल मॉनेट्री फंड (IMF) और वर्ल्ड बैंक में सुधार की अपील करेंगे, ताकि विकासशील देशों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध हो पाएं।

ये भी पढ़ें: धामी सरकार का बड़ा फैसला, 2600 खिलाड़ियों का किया जाएगा चयन, 2000 रुपए हर माह मिलेगी प्रोत्साहन राशि