‘मोदी भारतमाता के रक्षक, I.N.D.I.A. गठबंधन सनातन का विनाशक’

बीजेपी द्वारा पोस्ट की फोटो।
तमिलनाडु के नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन पर दिए विवादित बयान पर छिड़ी बहस शांत होने के नाम नहीं ले रही है। सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी इस बयान को लेकर I.N.D.I.A. गठबंधन पर लगातार हमलावर है। पार्टी ने इसी क्रम में अपनी एक पोस्ट में कुछ फोटो ट्वीट कर एक बार फिर से I.N.D.I.A. गठबंधन पर सवाल उठाए हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से तमिलनाडु के सीएम और उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन की एक फोटो पोस्ट की है। वहीं एक और फोटो में सोनिया गांधी और राहुल गांधी नजर आ रहे है। इसकी के पास में तीसरी फोटो नरेंद्र मोदी की लगी है। इस फोटो को लगाते हुए पार्टी ने ट्वीट किया है कि ‘एक तरफ सनातन के विनाशक हैं और दूसरी तरफ रक्षक। भारत माता हमारा मूल्यांकन करेगी कि हम कहां खड़े हैं…’
बीजेपी ने इस ट्वीट के माध्यम से सनातन धर्म के ऊपर छिड़ी बहस पर I.N.D.I.A. गठबंधन को आड़े हाथों लिया है। नरेंद्र मोदी की फोटो के ऊपर भारत मां का समर्पित पुत्र और धर्म का रक्षक भी लिखा है।
ये भी पढ़ेःबिहार में पोस्टर वारः बीजेपी ने लिखा ‘असली बेवफा नीतीश कुमार’