Advertisement

बिहार में पोस्टर वारः बीजेपी ने लिखा ‘असली बेवफा नीतीश कुमार’

पोस्टर वार

पोस्टर वार

Share
Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर NDA और I.N.D.I.A गठबंधन की कितनी तैयारी है यह तो आने वाला वक्त बताएगा। फिलहाल बिहार में पोस्टरवार की राजनीति शुरू हो चुकी है। भाजपा और राजद लगातार पोस्टर के जरिए एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। दरअसल, राजद ने पटना के इनकम टैक्स ऑफिस के पास एक पोस्टर लगाया, जिसपर लिखा है-मजदूर किसान पर रोज सितम, मोदी सरकार का खेल खत्म। बीजेपी ने पोस्टर के जवाब अपने पोस्टर पर लिखा- कभी हमारा तो कभी आपका यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार है..। इनकम टैक्स गोलंबर से लेकर आर ब्लॉक चौराहा तक ऐसे पोस्टर बड़ी संख्या में लगाए गए हैं। जहां-जहां राजद का पोस्टर है, वहां-वहां बीजेपी ने भी अपना पोस्टर लगा दिया गया है।

Advertisement

जेडीयू ने बनाई दूरी

राजद और बीजेपी एक के बाद एक पोस्टर रिलीज कर रही हैं, लेकिन जेडीयू ने इस विवाद से दूरी बना ली है। जेडीयू नेताओं का कहना है कि पार्टी पोस्टर विवाद से हमेशा दूर रही है।

‘भाजपा घबराई हुई है’

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भाजपा परिवारवाद पर क्या ज्ञान देगी। भाजपा तो खुद घबराई हुई है। हमारा परिवार पूरी जनता है।

‘पोस्टर का कंटेंट बिहार की सच्चाई’

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण कहते हैं कि पोस्टर पर लिखा कंटेंट बिहार की सच्चाई है। बिहार में न तो शिक्षा पर जोर है और ना ही रोजगार पर। बिहार में बस अपराध और जंगलराज महत्वपूर्ण है। अपराधियों की सरकार है।

ये भी पढ़ेःमिड-डे-मील खाने के बाद 60 बच्चे बीमार, पांच की हालत गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *