गुलाम नबी आजाद के तीन एजेंडे बदलेंगे कश्मीर का भविष्य जानें कैसे?

Share

कांग्रेस पार्टी की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रहीं हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस से बागी हुए गुलाम नबी आजाद ने एक कहा कि वो अपनी एक नई पार्टी बनाएंगे। इसी कड़ी में उन्होंने ये भी साफ किया उनकी पार्टी का झंडा किसी धर्म के आधार पर नहीं होगा, बल्कि जनता के विश्वास पर आधारित होगा।

आजाद ने कांग्रेस पर बिना नाम लिए कहा कि मेरी नई पार्टी की बात सुनकर कुछ दल तो बुरी तरह से बौखला गए हैं। उन्होंने इसी रैली के दौरान अपनी पार्टी के एजेंडा को लेकर कई बातें भी कहीं

आजाद की पार्टी के 3 एजेंडा


1. 
जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा
2. बाहरी आदमी जमीन न खरीदने पर बनेंगे कड़े नियम
3. नौकरी केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिले

आजाद ने कांग्रेस पर करे बड़े सियासी हमले

 उन्होनें भाषण की शुरूआत में अपनीं नई पार्टी के झंडे का जिक्र करते हुए कहा कि अभी तक मैंने पार्टी का नाम तय नहीं किया है। कश्मीरी तय करेंगे झंडा और नाम। मेरी पार्टी को मैं हिंदुस्तानी नाम दूंगा जिसे हर कोई आसानी से समझ सके। इसी कड़ी में उन्होंने ये भी कहा कि

कांग्रेस हमने बनाई है, अपने खून-पसीने से बनाई है। कांग्रेस कम्प्यूटर और ट्विटर से नहीं बनी है। उन्होंने तीखे अंदाज में ये भी बोला कि जो लोग हमें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं, उनकी दिमागी स्तर की पहुंच केवल कम्प्यूटर और ट्वीट्स तक ही है। आजाद ने ये भी कहा कि कांग्रेस की जमीनी हकीकत इसी वजह से खराब है। जानकारी के लिए बता दें कि आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस छोड़ दी थी। उनके बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर समेत चार नेताओं ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दिया। इसके साथ ही कुल मिला के 64 नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था।