Advertisement

Mahua Moitra Expulsion: मोइत्रा की सांसदी जाने पर बोले BSP MP दानिश अली, कहा- ‘गांधी और अंबेडकर की आत्मा रो रही होगी’

mahua-moitra-expelled-from-lok-sabha-bsp-mp-danish-ali-reaction

mahua-moitra-expelled-from-lok-sabha-bsp-mp-danish-ali-reaction

Share
Advertisement

Mahua Moitra Expulsion: आज लोकसभा में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को उनके कैश फॉर क्वेरी मामले में संस्पेड कर दिया है। एथिक्स कमेटी द्वारा लोकसभा में रिपोर्ट पेश करने के बाद टीएमसी सांसद पर हुई इस कार्रवाई पर बीएसपी सांसद दानिश अली का बयान सामने आया है। जहां उन्होंने कहा कि आज गाँधी और अंबेडकर की आत्मा रो रही होगी।

Advertisement

“आज गाँधी और अंबेडकर की आत्मा रो रही होगी” – बीएसपी सांसद दानिश अली

एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर हुई कार्रवाई पर बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा- “संसद तब अपमानित नहीं हुआ था क्या जब रमेश बिधूड़ी ने मुझे इतने अपमानजनक शब्द बोले थे लेकिन उनको कुछ भी नहीं होता लेकिन महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द कर दी जाती है. आज गाँधी और अंबेडकर की आत्मा रो रही होगी.”

अडाणी पर बोला इसलिए बर्खास्त किया – टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा

संसद से निष्कासित होने पर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने कहा कि “मैंने अडाणी का मुद्दा उठाया था जिस वजह से मुझे संसद की सदस्यता से बर्खास्त किया गया. एथिक्स कमिटी के सामने मेरे खिलाफ कोई भी मुद्दा नहीं था बस उनके पास केवल एक ही मुद्दा था की मैंने अडाणी का मुद्दा उठाया था.”

इसके साथ ही उन्होंने बसपा सांसद दानिश अली का जिक्र करते हुए कहा कि जब बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानित भाषा का प्रयोग करते हैं तो उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती लेकिन मेरे खिलाफ कार्यवाही होती है।

गौरतलब है कि बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली आचार समिति ने नौ नवंबर को अपनी एक बैठक में मोइत्रा को पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने के आरोपों में लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश वाली रिपोर्ट को स्वीकार किया था।

ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/mahua-moitra-cash-for-query-case-update-news-in-hindi/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *