Advertisement

Mahua Moitra: लोकसभा में एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट पेश, महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द

Mahua Moitra

Mahua Moitra

Share
Advertisement

Mahua Moitra: संसद के शीतकालीन सत्र का आज पांचवा दिन है। जहां कैश-फॉर-क्वेरी  केस में तृणमूल कांग्रेस यानी TMC सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा में बड़ा फैसला आ सकता है। बता दें कि एथिक्स कमिटी ने आज लोकसभा में इस मामले पर अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है जहां कमेटी ने महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म करने की सिफारिश की गई है। जिसपर एक्शन लेते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने महुआ की संसद सदस्यता का खत्म कर दिया है।

Advertisement

सदन में हुआ खूब हंगामा

बता दें कि अपनी रिपोर्ट में कमेटी ने महुआ के खिलाफ लगाए गए आरोपो को गंभीर मानते हुए उनपर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। आज रिपोर्ट पेश होने के बाद संसद के अंदर विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए, जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया था। जहां अब इस मामले को लेकर सदन में बहस जारी है।

आज लोकसभा में एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट पेश होने से पहले जब महुआ मोइत्रा संसद पहुंचीं तो इस दौरान उन्होंने कहा, ”मां दुर्गा आ गई हैं, अब देखेंगे…जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। उन्होंने ‘वस्त्रहरण’ शुरू किया अब आप ‘महाभारत का रण’ देखेंगे।”

क्या है कैश-फॉर-क्वेरी केस ?

बता दें कि TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर लोकसभा की वेबसाइट का लॉग-इन और पासवर्ड विदेश में बैठे एक भारतीय उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी को साझा करने का आरोप है। महुआ मोइत्रा ने पासवर्ड साझा करने के आरोपो को कबूला है वहीं हीरानंदानी ने भी कहा कि उन्होंने अडानी के खिलाफ संसद में सवाल उठाने के लिए महुआ मोइत्रा को पैसे और महंगे गिफ्ट्स दिए हैं।

ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/politics/bjp-announced-three-state-observer-name-for-cm-face-news-in-hindi/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *