POLITICS: संसद भवन में पीएम मोदी से मिले डिप्टी सीएम मौर्य, हिंदुत्व की पिच पर चुनावी पारी खेलेगी बीजेपी !

Share

पीएम मोदी से मिले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम ने जारी किया बयान

नई दिल्ली: सोमवार को संसद भवन में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम ने बयान जारी करते हुए कहा कि पीएम मोदी का एजेंडा गरीबों का कल्याण और गांव के विकास का एजेंडा है. डिप्टी सीएम का कहना है कि यूपी सरकार का भी यही एजेंडा है. यूपी सरकार भी गरीबों का कल्याण और गांव का विकास करना चाहती है.

हिन्दुत्व की सियासी पिच पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

बीजेपी ने हिंदुत्व की पिच पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. इसके संकेत सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दे दिया था. केशव मौर्य ने ट्वीट कर कहा था कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है और मथुरा की तैयारी है.

बता दे कि किसी राज्य के डिप्टी सीएम के ऐसे बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी ने एक बार फिर से काशी, अयोध्या और मथुरा के सहारे चुनावी नैया को पार लगाने की तैयारी कर ली है. अयोध्या-काशी-मथुरा शुरू से ही बीजेपी के एजेंडे में शामिल रहा है. अयोध्या में बाबरी मस्जिद और श्रीराम जन्मभूमि का विवाद रहा, जिस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला राम मंदिर के पक्ष में आ गया. इसके बाद से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें