
पूर्वी चंपारण पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा,एक पिस्तौल,नौ जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किए हैं। गिरफ्तार अपराधियों का लंबे समय से अपराधिक इतिहास रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी मधुबन फेनहारा बॉर्डर से हुई है। वहीं दो अपराधियों की गिरफ्तारी चिरैया थाना क्षेत्र से हुई है। एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने कहा कि फेनहारा-मधुबन बॉर्डर पर अपराधियों के आने की सूचना मिली थी।
सूचना मिलने के बाद पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में मधुबन और फेनहारा की पुलिस ने अपराधियों की घेराबंदी कर छापा मारा। जिस दौरान तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए। हालांकि कुछ अपराधी फरार भी हुए इसी प्रकार चिरैया थाना क्षेत्र के मोतनाजे बैग कारखाना के पास कुछ अपराधियों के इकट्ठा होने की जानकारी मिली थी।
सूचना मिलने के बाद सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में चिरैया थाना की पुलिस ने छापा मारकर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए है। मधुबन-फेनहारा बॉर्डर से गिरफ्तार अपराधियों में मधुरेंद्र कुमार सिंह,सुमित सिंह उर्फ छोटू और नसीम शामिल है। वहीं चिरैया थाना क्षेत्र से शाहिद खान और मुन्ना कुमार की गिरफ्तारी हुई है।
ये भी पढ़ें: Delhi: अधिकारी पर दोस्त की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप, CM केजरीवाल ने किया सस्पेंड